whatsappvideo2024 07 11at081814afc38da1 ezgifcom r 1720666750 kYGfUS

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर JNVU के स्टूडेंट अब आंदोलन की राह पर उतर गए है। गुरुवार सुबह छात्र संघठन NSUI से जुड़े हुए छात्राओं ने चुनाव की मांग काे लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ने का प्रयास किया। छात्र नेताओं के इस हंगामे की सूचना मिलते ही भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां से तीन स्टूडेंट लीडर का हिरासत में लिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार सरकार द्वारा प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर छात्र संगठन की ओर से सभी यूनिवर्सिटी में विरोध जताया जा रहा है। जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी स्टूडेंट लीडर चुनाव की मांग कर रहे है। ऐसे में गुरुवार सुबह चुनाव की मांग को लेकर NSUI के पूर्व छात्रसंघ महासचिव अंकित गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अक्षय मेघवाल , छात्रसंघ महासचिव जितेंद्र देवड़ा भगत की कोठी के पास पीली पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करने लगे। भगत की कोठी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची तीनों स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया है और थाने लेकर आई है।

Leave a Reply