whatsapp image 2025 07 15 at 194514 1752589745 h64HVK

राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदेश में फिर से छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को एबीवीपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान में 2 लाख 70 हजार सदस्य बनाएगी। जिसमें स्कूली स्टूडेंट्स से लेकर टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे। स्कूली स्टूडेंट्स को बनायेंगे सदस्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिसर चलो अभियान के जरिए स्कूली छात्रों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता देगी। ABVP के जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि परिषद ने सत्र 2024-25 के लिए 2.70 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें स्कूली छात्रों को भी बड़ी संख्या में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में चलने वाला सदस्यता अभियान 21 जुलाई से शुरू होगा। पहले चरण में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक 10+2 विद्यालयों में सदस्यता की प्रक्रिया चलाई जाएगी। जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 1 से 8 अगस्त तक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में चलेगा। जबकि 8 से 13 सितंबर तीसरा चरण व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में होगा। सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एबीवीपी ने प्रदेश में बंद छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। अभिनव सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनावों को रोकना लोकतंत्र के विरुद्ध था। परिषद अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और मांग करेगी कि छात्रसंघ चुनावों को तत्काल बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सरकार की बारात निकालते हुए लोकतंत्र की विदाई की जा रही है। लेकिन असल में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की थी। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही मौजूदा सरकार को भी छात्रसंघ चुनाव बहाल करने चाहिए। जिसको लेकर कल राजस्थान यूनिवर्सिटी में ABVP के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply