छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर NSUI के द्वारा गुरुवार को अजमेर में प्रदर्शन किया गया। NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा जीसीए कॉलेज का गेट बंद कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने मामला बढ़ता देख कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की गई। यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर जताया विरोध गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर NSUI के कार्यकर्ता जीसीए कॉलेज में इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में प्रदर्शन कर कॉलेज का गेट बंद कर विरोध जताया। इस दौरान गेट को खोलने को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। गेट खोलने के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए। कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर रास्ता जाम करने की कोशिश की तो पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने मामला बढ़ता देख कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता नवीन कोमल ने बताया कि भाजपा की भजनलाल सरकार से प्रदर्शन कर मांग की है कि राजनीति की पहली सीडी छात्र संघ चुनाव को करवाया जाए। अगर उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं की गई तो वह पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन करेंगे। अगर इसके बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे लाइन पर उतर कर विरोध जताया जाएगा। प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जीसीए कॉलेज के प्राचार्य को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोपा। विज्ञापन के जरिए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर वर्ष महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाए जाते हैं जिसमें छात्र प्रतिनिधि विजय होकर छात्र-छात्राओं की परेशानियों के लिए तत्पर रहता है। इसी के चलते आपसे आग्रह है कि महाविद्यालय में शीघ्रता शीघ्र छात्र संघ चुनाव 2024 बहाल करने के आदेश प्रदान करने की कृपा की जाए। एनएसयूआई के प्रदर्शन से पहले ही कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। क्लॉक टावर थाने के तीन एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अलर्ट पर रहे।