जयपुर | विधानसभा में गुरुवार को प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने का मुद्दा उठा। निर्दलीय विधायक रवींद्र भाटी ने कहा कि पिछली सरकार ने कुलपति समिति की सिफारिश पर छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। समिति ने नई शिक्षा नीति के लागू करने में बाधक बताया था, लेकिन यह तर्क पूर्णतया औचित्यहीन है। युवा हमारे देश का भविष्य है। युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए नियमित रूप से छात्रसंघ चुनाव जरूरी है। छात्र संघ चुनाव नीति निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। छात्रसंघ चुनाव से कई राष्ट्रीय व प्रदेश राजनीतिक में बड़े नेता निकले हैं। मै खुद छात्र राजनीति से आया हूं। कई सदस्य हैं जो अपनी राजनीति की शुरुआत छात्रसंघ से शुरू की है। छात्रसंघ चुनाव में युवा राजनीतिक मूल्यों को सीखता है। युवा दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ना सीखता है।