7c3f24a6 4246 4238 9edf 0d176e24db651721479707703 1721481647 AmKYMe

बूंदी के हिंडोली गवर्नमेंट कालेज में समस्याओं का समाधान नहीं होने से छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्रों का कहना है कि वे पिछले 10 महीनों से कालेज प्रशासन को उनकी समस्याओं को लेकर अवगत करा रहे है, लेकिन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। इसके चलते छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे ।छात्रों ने कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था, नए विषय खोलने और कॉलेज का नाम बदलने सहित कई मांगे रखी हैं। हिंडोली के सरकारी कॉलेज में छात्र अपनी मांगों को लेकर पिछले दस महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। छात्र कॉलेज से जूड़ी समस्याओं को लेकर रोजाना प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को चेता रहे हैं।शनिवार को भी छात्रों ने प्रदर्शन कर उनकी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान खींचा। प्रशासन द्वारा उनके प्रदर्शन और मांगों को लेकर कोई विचार न करने पर छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दखल देने की मांग की है। छात्र प्रतिनिधि अर्पित सिंह सोलंकी ने बताया की महाविद्यालय से संबंधित मांगों को लेकर पिछले 8-10 माह से कॉलेज और स्थानीय प्रशासन को लगातार ज्ञापन देकर अवगत करा रहे है। इसके बावजूद प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है। छात्रो ने एसडीम को उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि समय रहते समस्याओं पर विचार नही किया तो वे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन को मजबूर होंगे। कॉलेज छात्रों की यह है प्रमुख मांगे
हिंडोली कॉलेज के छात्र कॉलेज का नाम महाकवि सूर्यमल मिश्रण के नाम रखने के साथ छात्राओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने, स्थायी स्टाफ लगाने, सीटें बढ़ाने, चित्रकला संस्कृत, गृहविज्ञान, अर्थशास्त्र विषय शुरू करने, छात्र-छात्राओं व स्टाफ के आवागमन के लिए बसों का ठहराव करने, पेच की बावड़ी से परीक्षा केन्द्र बदलकर हिंडोली करने व हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ एनसीसी व एनएसएस गतिविधियां शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं।

By

Leave a Reply