Site icon Raj Daily News

छुट्टे लेने के बहाने 57 हजार छीने, जैसलमेर से पकड़ा:रकम जेब में डालकर थैला लूटकर भागा था; 200 किमी दूर से गिरफ्तार कर लाए

बाड़मेर जिले की डीएसटी और कोतवाली पुलिन से संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात का खुलासा किया। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2 दिन पहले बुजुर्ग को रुपए छुट्टे करवाने के बहाने 57 हजार रुपए लूट कर ले गया था। टीमों ने 200 कैमरों को खंगालने के साथ 200 किलोमीटर पीछा करके जैसलमेर से आरोपी को पकड़ा है। छुट्टे मांगने के बहाने लूट पुलिस के अनुसार रामसर खड़ीन निवासी हीरालाल (78) ने थाने में 30 जून को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- मैं घर से 57 हजार रुपए लेकर बाड़मेर आया था। बाड़मेर शहर की बैंक में काम होने के बाद वापस जैसलमेर मुरबे पर जाने के लिए चौहटन सर्किल से बाजार की तरफ ओवरब्रिज से पैदल उतरकर बाजार की तरफ रुका। वहां अनजान व्यक्ति मेरे पास आया उसने मेरे से खुले रुपए मांगे तो पहले मैंने कर दिया। फिर ज्यादा जिद करने पर उसको छुट्टे पैसे देने के लिए थैली से 57 हजार रुपए निकाल कर छुट्‌टे पैसे दिए। उसने वो 500 रुपए जेब में डाल दिए और 57 हजार की थैली छीनकर वहां से भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस मौके पर पहुंच ली घटना की जानकारी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की पूरी जानकारी ली। एक युवक बुजुर्ग व्यक्ति से थैली में रखे 57 हजार रुपए छीनकर भाग जाना पाया गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए डीएसटी प्रभारी महिपालसिंह व कोतवाली के एसआई सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में टीमें बनाई गई। साथ ही जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा भागता टीमों ने घटना स्थल व आसपास के रास्तों के करीब 200 कैमरों के फुटेज को चैक किया गया। आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भागता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उसके आधार पर उसकी तलाश शुरू की। उसके आधार पर आरोपी हाकम पुत्र शकुराराम निवासी भाचभर रामसर की पहचान हुई। 200 किलोमीटर पीछा कर जैसलमेर से किया गिरफ्तार आरोपी को नामजद कर आरोपी के छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें बाड़मेर शहर, शिव, फतेहगढ़ जैसलमेर तक करीब 200 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान जैसलमेर ट्रक यूनियन के पास स्थित जोगियों के डेरे में छुपने की जानकारी मिली है। आरोपी हाकम जैसलमेर पुलिस के सहयोग से ट्रक यूनियन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी स्मैक व अन्य मादक पदार्थ व नशे का आदी है। जिसकी पूर्ति के लिए राहत चलते लोगों से छिपा छपटी करता है। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी के 2 मामले दर्ज है।

Exit mobile version