Site icon Raj Daily News

छोटे भाई के हत्यारे को किया गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कार्यवाही,आपसी रंजिश के चलते की छोटे भाई की हत्या

img 20250312 wa0040 1741803806 54t2KG

कोतवाली थाना पुलिस ने काकरा डूंगरी निवासी बक्सु पुत्र पुंजा मकवाना की हत्या करने वाले उसके बड़े भाई मांगु मकवाना उम्र 58 साल को जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि 11 मार्च प्रार्थी कैलाश पुत्र बक्सु मकवाना ने लिखिल रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि 10 मार्च को उसके पिता बक्सु और मां धुली दोनों धामनिया स्थित खेतों में पानी पिलाने के लिए गए थे। खेत के पास में प्रार्थी और उसकी पत्नी व कांता दोनों झोपडी बनाकर रहते हैं। प्रार्थी ने बताया कि मांगु पुत्र पुंजा मकवाना के भी खेत हमारे खेतों के पास में है और घर भी वहीं हैं। 10 मार्च की रात करीब 9.30 बजे प्रार्थी के पिताजी के चिल्लाने की आवाज आई। जिस पर प्रार्थी और उसकी पत्नी दौड़कर गए और देखा की झोपडी के पास ही मांगु के हाथ में लोहे का सरिया था और वो गाली गलौज कर प्रार्थी के पिता को मार रहा था। सरिया सिर पर लगा। जब प्रार्थी बीच बचाव करने गया तो भी आरोपी नहीं माना और हमला किया। इससे घायल होकर प्रार्थी के पिता नीचे गिर गए और आरोपी मांगू भाग गया। प्रार्थी अपने पिता को लेकर तत्काल एमजी अस्पताल पहुंचा। एमजी हॉस्पीटल बांसवाडा लाये व जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकरण में हत्या के आरोपी की मुखबिरी से तलाश कर गिरफ्तार किया और जेल भेजा। सीआई ने बताया कि आरोपी मृतक का बड़ा भाई है दोनों के बीच आपसी पुरानी जमीन विवाद से समन्बंधित रंजिश थी इसलिए उसने हत्या की।

Exit mobile version