मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दो बहनें और एक भाई मवेशियों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे। डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना बांसवाड़ा के सल्लोपाट ताना इलाके के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार दोपहर 12 बजे हुई। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार- सल्लोपाट थाना इलाके के खूंटा गलिया गांव निवासी सुरमल के घर में शादी समारोह था। शादी में गुरुवार को नजदीकी गांव खूंटी नारजी से सुरमल की बहन और जीजा भरत अपने बेटे युवराज (4) और बेटी जिनल (6) को लेकर आए थे। शुक्रवार को माता-पिता घर लौटे, बच्चे मामा के घर रहे गुरुवार रात सभी सुरमल के घर पर ही रुके। शुक्रवार सुबह बहन और जीजा अपने गांव खूंटी नारजी चले गए और दोनों बच्चों को मामा के घर खूंटा गलिया ही रहने दिया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे युवराज और जिनल मामा सुरमल की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ पशुओं को पानी पिलाने तालाब पर चले गए। इस दौरान युवराज तालाब में उतर गया। उसका पैर फिसला और वह डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बहन जिनल भी पानी में कूद गई। दोनों को बचाने के लिए मीनाक्षी भी पानी में कूद पड़ी। लेकिन तीनों निकल नहीं सके और डूबने से तीनों की मौत हो गई। तालाब में मिले तीनों के शव देर तक जब तीनों तालाब से नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। तालाब के पास मवेशी चरते मिले लेकिन तीनों बच्चों का सुराग नहीं लगा। दोपहर 3 बजे बच्चे तालाब में डूबे दिखे। परिजन व ग्रामीणों ने तालाब से तीनों को निकाला और झालोद हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने सल्लोपाट थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने तीनों शवों का सल्लोपाट PHC में पोस्टमॉर्टम करायकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मीनाक्षी कक्षा 3, जिनल कक्षा 2 और युवराज कक्षा 1 का स्टूडेंट था।