whatsapp image 2025 07 15 at 155932 1752588187 LpAB9v

डीग जिले के सीकरी थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 7 मोबाइल और 2 फर्जी सिम जब्त की है। आरोपियों की लोकेशन साइबर 1930 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जंगल में दबिश दी और घेराबंदी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। जंगलों के बीच आ रही थी लोकेशन सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कल मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। साइबर पोर्टल 1930 पर दर्ज शिकायतों की लोकेशन गुलपाड़ा और कैथवाड़ा रोड़ के बीच जंगलों की आ रही है। तुरंत पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची। वहां पर 5 लोग बैठे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 7 मोबाइल, 2 फर्जी सिम मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया। आरोपियों ने अपना नाम साहिल निवासी ककराला थाना थाना सीकरी, साहिल निवासी ककराला थाना थाना सीकरी, तौफीक निवासी आरदूका थाना गोपालगढ़, मुस्तफा, जिलसाद निवासी राम सिंह पुर होना बताया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply