डीग जिले के सीकरी थाना पुलिस ने गैंग बनाकर ठगी कर रहे 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 मोबाइल, 2 फर्जी सिम कार्ड, 2 ATM कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस की टीम साइबर पोर्टल 1930 पर दर्ज शिकायतों की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि थाने से एक टीम गठन कर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि साइबर पोर्टल नंबर 1930 पर दर्ज शिकायत की लोकेशन झाझर और वजीर खेड़ी के जंगल के बीच आ रही है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां 8 लड़के बैठे हुए दिखाई दिए। सभी के हाथों में मोबाइल फोन थे। पुलिसकर्मियों में घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 12 मोबाइल, 2 फर्जी सिम, 2 ATM कार्ड मिले। मोबाइलों को चेक किया तो, उसमें साइबर ठगी के कई सबूत मिले। पैसे के ट्रांजेक्शन मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने कितने लोगों को शिकार बनाकर कितने रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सेक्सटॉर्शन सहित कई तरह से साइबर ठगी करते हैं। फर्जी सोशल मीडिया आईडी पर सामान बेचने का विज्ञापन डालते हैं और, लोगों को फंसाकर ठगी करते हैं। इसके अलावा फर्जी टेक्स्ट मैसेज डालकर रुपये वापस मांगकर ठगी करते हैं।

Leave a Reply