जवाहर कला केंद्र की ओर से तीन दिवसीय संगीत संध्या ‘सुमिरन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसे महान गजल गायक जगजीत सिंह को समर्पित किया गया है। यह संगीतमयी श्रृंखला 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसमें गजल, गीत और भजनों की रसधार बहेगी। इस आयोजन में प्रसिद्ध गजल और भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान 7 फरवरी को जावेद हुसैन और डॉ. बबीता गजल गायन प्रस्तुत करेंगे। 8 फरवरी को मोहम्मद वकील अपनी सुरमयी गजलों से समां बांधेंगे और 9 फरवरी को संजय रायजादा व दीपक माथुर गीत एवं भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का आयोजन जेकेके के मध्यवर्ती सभागार में शाम 6:30 बजे से होगा।