सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना क्षेत्र के जड़ावता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दुखद हादसा सामने आया। यहां खेत पर कृषि कार्य करते समय एक ही परिवार के तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से 60 साल की बुजुर्ग महिला मानबाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बालिका सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सवाई माधोपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों घायलों का उपचार जारी है। जबकि कोमल (22) पत्नी धर्मराज मीणा व गौरी (7) पुत्री बुद्धि प्रकाश मीना घायल हो गई। तीनों रिश्ते में सास, बहू व पोती हैं। खेत में काम करते समय हादसा आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुई कोमल ने बताया कि वह अपनी सास मान बाई और जेठानी के साथ अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। इस दौरान उनके बच्चे भी नजदीक ही खेल रहे थे। तभी अचानक बादलों की जोरदार गर्जना हुई और आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से सास मान बाई की मौत हो गई। जबकि वह व उसके जेठ की बेटी गौरी झुलस गई। फिलहाल कोमल व गौरी का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। दोनों कि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और पंचनामा तैयार करवाया।
जड़ावता गांव में बिजली गिरने से महिला की मौत:सास, बहू और पोती खेत में कर रही थी काम, दो घायल
