Site icon Raj Daily News

जनता आंदोलन समिति ने बिहारी जी मंदिर मार्ग के गड्ढों को भरवाया

236 173878645967a3c69bf3800 whatsappimage20250205at31358pm1 7Ni9RB

जनता आंदोलन समिति ने चौबुर्जा स्थित बिहारी जी मार्ग पर गड्ढ़ों को भरवा दिया है, साथ ही उक्त मार्ग पर ट्रैफिक कन्ट्रोल करने के नाम पर जो लोहे की गाटर लगा रखी थी, जिसकी वजह से टू व्हीलर भी निकलना मुश्किल था व आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं थी, उस गाटर को भी हटवा दिया। जिससे जनता को राहत मिले। संयोजक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पास में ही जूस वाले ने ट्रैफिक पुलिस की बैरिकेडिंग स्थायी रूप से दुकान के साइड वाले रोड पर लगाकर रोड जाम कर रखा था तथा कचरा पात्र भी रख रखा था। उसे भी हटाकर रास्ता खुलवा दिया। जिससे कि परिक्रमा के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो। साथ ही फतेहगढी के सामने बिहारी जी मार्ग पर जिन गड्ढों में पानी भरा रहता था, उन गड्ढों को भी भरवा दिया। जिस रोड पर पानी आता था, उस नाली को भी बंद करवा दिया। जिससे गंदा पानी रोड पर न आए। इन गड्ढों को भरने में चौबुर्जा के व्यापारी देवीराम, अप्पन और अन्नू ने सहयोग किया।

Exit mobile version