Site icon Raj Daily News

जनप्रतिनिधि-अधिकारी समन्वय से करें पानी का प्रबंध: चौधरी:बैठक में योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग पर दिया जोर

बारां में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुरुवार को एक दिवसीय दौरा किया। मिनी सचिवालय सभागार में बारां और झालावाड़ जिलों की पेयजल व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने जिले में पानी की समस्या से निपटने के लिए विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से बचने के लिए विभाग को पूरी तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि आने वाली गर्मी में पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विभाग की योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया। साथ ही पानी की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न आए, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। कन्हैयालाल चौधरी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का फीडबैक महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से परिचित होते हैं। उन्होंने विभाग और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि इस समन्वय से पेयजल व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बैठक के अंत में अधिकारियों से यह स्पष्ट किया कि वे गर्मी के मौसम के मद्देनजर हर तैयारियों की समीक्षा करें और कोई भी कमी न छोड़ें, ताकि लोगों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान मीटिंग में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, अंता विधायक कंवर लाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version