जयपुर | प्रियुष न्यूरो एंड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक बच्ची की रीढ़ की हड्डी में जन्मजात विकृति को सफल सर्जरी से ठीक किया है। बच्ची की पीठ से पूछनुमा विकृति बाहर निकली हुई थी। रीढ़ की हड्डी के अंदर तक चर्बी की गांठ चली गई थी। इससे बच्ची को कई तरह की परेशानियां हो रही थीं। हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि न्यूरो नेविगेशन और न्यूरो मॉनिटरिंग तकनीक से सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान स्पाइनल कॉर्ड की नस को फ्री किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कई बच्चों में रीढ़ की हड्डी का विकास सही नहीं होता। इस कारण नसें चमड़ी या हड्डी से जुड़ जाती हैं। इससे शरीर में विकृति आ जाती है। इसे सर्जरी से ठीक किया जाता है।