collage 2024 07 19t154514764 1721384145 1RJRzc

सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से हाल ही में शादी कर ली। जहीर ने बताया कि वे और सोनाक्षी पहली बार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिले थे। दोनों ने पहले ही दिन लगभग 5 घंटे बात की थी। सारे लोग चले गए लेकिन जहीर और सोनाक्षी की बातें खत्म नहीं हुईं। जहीर ने कहा कि सलमान खान के घर में 23 जून 2017 को एक पार्टी हो रही थी। वहां सलमान के कई सारे दोस्त पहुंचे थे। सोनाक्षी भी उस पार्टी में शरीक हुई थीं। उस वक्त तक जहीर और सोनाक्षी एक दूसरे को बिल्कुल नहीं जानते थे। पार्टी के बीच में दोनों का इंटरैक्शन हुआ। इसके बाद दोनों ने घंटो बात करके एक दूसरे को जाना-समझा। इसी एक मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। सारे गेस्ट चले गए लेकिन बातचीत खत्म नहीं हुई
जहीर इकबाल ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा- न मैं सोनाक्षी को जानता था और न ही वे मुझे जानती थीं। सलमान भाई ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रीमियर के मौके पर घर पर एक पार्टी रखी थी। वहां सलमान भाई के काफी सारे दोस्त आए थे। मैं भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। उस दिन के पहले तक मैं सोनाक्षी को जानता नहीं था, खैर उन्हें भी मेरे बारे में कुछ भी पता नहीं था। वो 23 जून 2017 की रात थी। सोनाक्षी और मैं पहली बार मिले और पहली मीटिंग में हमने करीब 5 घंटे बात की। हम लोग बातचीत में इतने रम गए थे कि पता ही नहीं चला कि कब सारे गेस्ट चले गए। उस दिन के बाद मिलने लगे थे सोनाक्षी-जहीर
जहीर ने कहा कि वो पल उनके लिए बहुत मैजिकल था। इसके बाद से ही दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार पिछले महीने इन्होंने शादी भी कर ली। सलमान और जहीर के पिता हैं जिगरी दोस्त
दैनिक भास्कर ने शादी के वक्त जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग से बात की थी। उन्होंने जहीर की फैमिली और सलमान के बीच बॉन्डिंग पर बात की थी। उन्होंने कहा था- जहीर के पिता और सलमान भाई बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब जहीर की पहली फिल्म आने वाली थी, तो सलमान भाई ने मुझे उनके पास मेकअप करने भेजा था। उस वक्त से ही जहीर के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन हो गया।’ जहीर इकबाल सोनाक्षी से उम्र में डेढ़ साल छोटे हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर, 1988 को हुआ था। उनके पिता का नाम इकबाल रत्नासी है। इकबाल रत्नासी पेशे से एक बड़े सर्राफा व्यापारी हैं। वे और सलमान काफी पुराने और जिगरी दोस्त हैं। सलमान ने ही 2019 में जहीर को फिल्म ‘द नोटबुक’ के जरिए इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इससे पहले सलमान ने उन्हें अपनी 2014 की रिलीज फिल्म ‘जय हो’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मौका दिया था।

By

Leave a Reply

You missed