Site icon Raj Daily News

जब सिर्फ एक वक्त का खाना खाते थे रोनित रॉय:पैसे नहीं थे तो रोटी-प्याज मांगी, लेकिन ढाबा वाले ने फ्री में दाल दी थी

ronit roy 2 1 1752332932 AzG7Ah

एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के संघर्षों के बारे में बात की। रोनित ने बताया कि उनकी पहली फिल्म के आने से पहले हालात बहुत खराब थे। उनके पास एक वक्त के खाने के भी पैसे नहीं होते थे। कई बार खाना भी छोड़ना पड़ता था। हिंदी रश से बात करते हुए रोनित ने कहा, “बांद्रा स्टेशन के पास एक बहुत मशहूर ढाबा था। रोज मैं वहीं खाना खाता था। मेरे पास एक ही टाइम का खाना खाने के पैसे होते थे। कभी काली दाल और 2 रोटियां खाता तो कभी पालक-पनीर और 2 रोटियां खाता था। रोनित ने आगे कहा, “एक दिन मैंने उनसे बस रोटियां और प्याज मांगी क्योंकि पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझे 2 रोटियां और थोड़ी दाल दे दी। मैंने कहा कि मैंने दाल नहीं मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं मेरी तरफ से, आज आपका दाल का दिन है।” रोनित ने बताया कि आज भी उन्हें उस इंसान का चेहरा याद है। उस घटना को याद करते हुए उनकी आंखें भर आईं। डेब्यू के बाद भी रोनित को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रोनित ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि डेब्यू के बाद भी उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी। रोनित ने कहा, “मेरी पहली फिल्म के लिए मुझे 50 हजार रुपए मिले थे। वो भी 4 हजार हर महीने के हिसाब से किस्तों में दिए गए। उस समय वो रकम मेरे लिए बहुत थी, लेकिन डेब्यू के बाद भी जो भी फिल्में कीं, उनसे बस जैसे-तैसे खर्च चल पाता था। पैसे कभी हाथ में नहीं आए। सब कुछ हाथ से मुंह तक ही था।”

Exit mobile version