सीकर के लोसल थाना इलाके में मंदिरों में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने दूसरे दिन भी इलाके में मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राजपुरा गांव में स्थित मां जमवाय माता मंदिर से चांदी के 8 से 10 छत्र, दानपात्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। इससे पहले चोरों ने गुरुवार रात लोसल कस्बे में मारुति नंदन बालाजी मंदिर में चोरी की थी। अब चोरों ने राजपुरा गांव के मुख्य चौक में स्थित मां जमवाय माता मंदिर में चोरी की। पुजारी महेंद्र पूजा करके घर चले गए। सुबह जब मंदिर की तरफ आए तो देखा कि ताले टूटे हैं। अंदर जाकर देखा तो करीब आधा किलो चांदी के 8 से 10 छत्र,दानपात्र सहित अन्य सामान गायब मिला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद लोसल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि इससे पहले गुरुवार रात चोरों ने लोसल इलाके में स्थित मारुति नंदन बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात का अंजाम दिया था। जहां से चोर एक किलो चांदी के एक दर्जन से ज्यादा छत्र,दानपात्र में रखे हजारों रुपए चुराकर ले गए थे।

Leave a Reply