रानीवाड़ा उपखंड के दईपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष की ओर से धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला होने की घटना सामने आई है। हमले में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया है। पुलिस ने हमलावर युवक को हथियार सहित दस्तयाब कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को दईपुर गांव में भगराज पुत्र मोतीराम चौधरी की रहवासी ढाणी में दईपुर निवासी नरपतसिंह पुत्र भंवरसिंह देवड़ा ने घर में घुसकर कुल्हाडी से भगराज चौधरी और उसकी पत्नी राधादेवी पर हमला कर दिया। जिससे भगराज और उसकी पत्नी राधादेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट आने से गुजरात रेफर कर दिया। थानाधिकारी दीप सिंह चौहान ने बताया की पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। घायल पति-पत्नी का पालनपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस उनके कॉन्टैक्ट में है। हमलावर नरपतसिंह देवड़ा को हथियार समेत डिटेन कर लिया गया है।