Site icon Raj Daily News

जमीनी विवाद में बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ा:मारपीट व जमीन पर कब्जा करने से आहत, कोर्ट में चल रहा मामला

सीकर के खंडेला इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सुबह 8 बजे से बुजुर्ग टॉवर पर ही बैठा है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है और ग्रामीण व पुलिस बुजुर्ग से लगातार समझाइश कर रहे हैं। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि सुवालाल (55) सुबह 8 बजे से ही कोटड़ी लुहारवास, पुराना बस स्टैंड के पास लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठा है। इनका कोई जमीन का पुराना विवाद है जो एसीएम कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि बुजुर्ग के खेत में दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर लगा दिए और इसके साथ मारपीट की। जिसे आहत होकर बुजुर्ग टॉवर पर चढ़ गया। बुजुर्ग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। ग्रामीण व पुलिस लगातार बुजुर्ग से समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह अपने जिद पर अड़ा हुआ है।

Exit mobile version