Site icon Raj Daily News

जमीनी विवाद में युवक का किडनैप:पिकअप गाड़ी से टक्कर मारी, जान से मारने की दे रहे धमकी

1000063021 1721903333 i6dWXI

जमीनी विवाद के चलते युवक को किडनैप कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाश बाइक पर जा रहे युवकों को पिकअप से टक्कर मारकर गाड़ी में डालकर ले गए। घटना सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बजरंग लाल निवासी जालू, नेछवा ने बताया कि उसका लड़का परमेश्वर व साले के लड़के गोवर्धन व पंकज के साथ बाइक पर सिगडोला जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में श्रवण गोदारा के घर के पास पीछे से दो कैंपर गाड़ियां आई और युवकों को टक्कर मार कर उसके लड़के परमेश्वर को किडनैप कर गाड़ी में डालकर ले गए। इससे पहले आरोपी बजरंग लाल को भी 2 दिन पहले आरोपी श्रवण के घर से उसे उठाकर अपने साथ ले गए और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उनका कोई जमीन का विवाद चल रहा है जिसके कारण उनके साथ यह वारदात की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच आईपीएस दिलीप कुमार मीणा कर रहे हैं।

Exit mobile version