प्रतापगढ़ | हथुनिया थाना पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी इंद्रजीत सिंह परमार ने बताया कि 12 जून को पीड़ित गवरीलाल पाटीदार निवासी कुलथाना ने रिपोर्ट दी कि विवादित आराजी की पत्थरगढ़ी को लेकर तहसीलदार प्रतापगढ़ को आवेदन पेश किया था। 12 जून को विवादित आराजी की नपती और पत्थरगड़ी की कार्रवाई का आदेश मिला। उससे पूर्व गवरीलाल और पत्थरगड़ी दोनों पक्षों में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट हो गई। जिसमें गवरीलाल पाटीदार के चोंटें आई। वहीं विपक्षी राहुलदास, मुकेश, अंकित और रामदास के साथ मनीष पाटीदार द्वारा चाकू से वार करने से कुल पांच लोगों को चोटें आई। जिस पर हथुनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसमें प्रकरण में वांछित आरोपी राजेंद्र दास बैरागी, राहुलदास बैरागी, रामसुख नाई और अंकित नाई निवासी कुलथाना थाना हथुनिया को गिरफ्तार किया गया।