a9b39286 20ca 474e bc2a 809d6313c7e0 1738844908191 LuqDps

सुहागपुरा पुलिस ने जमीन विवाद में एक किसान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में आरोपी अनिल मीणा (25) को नारदा के जंगल से पकड़ा गया। घटना 30 जनवरी सुबह करीब 10 बजे की है, जब पुनाजी मीणा के घर पर उनका बेटा भंवरलाल और बहू हुडकी मौजूद थे। इसी दौरान अनिल और उसके साथी लाठियों से लैस होकर आए और परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने भंवरलाल के सिर पर लाठी से वार किया, जिससे उसकी गंभीर हालत में उदयपुर रेफरल के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का कारण जमीन विवाद था। बड़ी अंबेली में स्थित कृषि भूमि को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। अनिल इस जमीन को अपने पिता की मानता था और भंवरलाल से छीनना चाहता था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने 20-25 पुलिस कर्मियों की पांच टीमें गठित कीं। टीमों ने बड़ी अंबेली, नारदा, वीरपुर, दतियार और पंडावा के जंगल क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर नारदा जंगल से आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में धारा 332(ग), 115(2), 190, 191(3) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply