Site icon Raj Daily News

जमीन विवाद में हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार:गांगा गांव में हुआ था खूनी संघर्ष; महिला समेत 9 लोग हुए थे घायल

whatsapp image 2024 07 18 at 183815 1 fotor 202407 1721369120 pzpLyc

जैसलमेर के सम थाना इलाके इलाके के गांगा गांव में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने खूनी संघर्ष में 9 लोगों को घायल कर दिया था। जिसमें 1 व्यक्ति को गंभीर चोट के चलते जोधपुर रेफर किया गया था।
सम थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को घायलों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया। अब सभी से पूछताछ जारी है। सम थाना एएसआई ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खेत की जमीन के विवाद में झगड़ा करने वाले 5 आरोपी अकबर खान (52), सोढ़े खान (26), होते खान (28), फोटे खान (47) व मठार खान (49) को गांगा गांव से पकड़ा। सभी से झगड़े को लेकर पूछताछ जारी है। खेत पर हुआ था विवाद
ASI ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि 15 जुलाई को गांगा गांव में खेत की जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। पर्चा बयान में घायल मठार खान ने बताया कि 15 जुलाई को शाम करीब 5.30 बजे वो अपने खेत में बुवाई ट्रैक्टर को लेकर तवी लगा रहा था। तब हसन खान समेत कुछ आदमी और 2 महिलाओं ने उसे खेती करने से रोका। सभी के हाथों में हथियार थे। टीम बनाकर पांचों को पकड़ा
घायल मठार खान ने आरोप लगाया कि अकबर खान नामक व्यक्ति ने वहां आते ही मेरे भाई दिलबर खान पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर के पीछे तवी लगी हुई थी। जिससे दिलबर खान नीचे गिर गया। इसके बाद सभी ने हमला कर दिया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्य आए जिन पर सभी ने मिलकर हमला किया। इस दौरान गांव वालों ने बीच बचाव करके सभी को छुड़ाया। सभी घायलों को सम हॉस्पिटल लाए और वहां से जैसलमेर रेफर किया गया। दिलबर खान को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने बयान लेकर घायलों का इलाज करवाया और हमलावरों की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हमलावरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

Exit mobile version