राजस्थान में बनाए गए नए जिलों में डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के गठन के बाद ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर हुआ विवाद अब खत्म हो गया है। दरअसल, RCA एडहॉक कमेटी को आईपीएल की मेजबानी नहीं मिलने पर कमेटी के चेयरमैन जयदीप बिहाणी ने मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और RCA के बीच किसी तरह का टकराव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की जिम्मेदारी सीधे क्रीड़ा परिषद को सौंपी है। इसलिए इसे लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। ऐसे में पार्टी का कोई भी सदस्य सार्वजनिक रूप से किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी करने की कोशिश नहीं करेगा। अगर कोई मतभेद होगा, तो उसे बंद कमरे में आपसी बातचीत से हल कर लिया जाएगा। बिहाणी ने बताया कि फिलहाल तीन महीने तक एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनने के कारण RCA की नई जिला कमेटियां बनानी होंगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही चुनाव की दिशा तय की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी जिले को चुनाव प्रक्रिया से वंचित रखना उचित नहीं होगा। बैठक में पूर्व आरसीए कार्यकारिणी के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच को लेकर भी चर्चा हुई। बिहाणी ने बताया कि इस मामले की 363 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को सौंप दी गई है। इसमें सभी वित्तीय अनियमितताओं का जिक्र है। जिसको लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला पुलिस के अधीन है, उसकी जांच करना पुलिस का काम है। बिहाणी ने कहा कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जयदीप बिहाणी बोले- IPL को लेकर नहीं कोई विवाद:कहा- नए जिलों में जिला क्रिकेट संघ के गठन के बाद शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
