Site icon Raj Daily News

जयपुर-आगरा हाईवे पर महंगा हुआ सफर:कॉमर्शियल गाड़ियों का टोल 15 रुपए तक बढ़ा, कार-जीप समेत अन्य हल्के वाहनों को राहत

111 1751344259 QC1Mkj

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर करना अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण (NHAI) की मंजूरी के बाद हाईवे पर टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जो मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो गई है। हाईवे से गुजरने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में 5 रुपए से 15 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार कार आदि हल्के वाहनों के टोल में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि स्थानीय प्राइवेट वाहनों के लिए उपयोग कर्ता शुल्क का 75 प्रतिशत और स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए 50 प्रतिशत ही टोल देना होगा। स्थानीय वाहनों को मिलेगी छूट एनएचएआई के नियम अनुसार टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फीस में छूट मिलेगी। इसमें कार-जीप जैसे हल्के वाहनों को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर 20-20 रुपए ही देने होंगे। जबकि कॉमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 30 जून तक इतना लगता था टोल एनएच 21 पर 30 जून तक कार-जीप आदि के 80 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों के 135 रुपए, ट्रक-बस आदि के 275 और मल्टी एक्सल वाहनों के 440 रुपए टोल देय होता था। एनएचएआई द्वारा बढ़ी हुई टोल दरों को अनुमोदित करने के बाद जयपुर-महुवा टोल वे कंपनी ने बढ़ोतरी के साथ संशोधित टोल फीस लागू कर दी है। ऐसे में बढ़ी हुई टोल रेट्स का सर्वाधिक असर ट्रक, बस और मल्टी एक्सल वाहन संचालकों पर पडेगा। इससे यात्री वाहनों के किराए में इजाफा होने के साथ माल भाड़ा में भी बढ़ोतरी होगी। स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए नई टोल रेट्स

Exit mobile version