ezgif 3 31d65518f71711685311 1750225704 k3lj4T

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बार फिर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया है। एयरलाइन कंपनियों के अनुसार तकनीकी कारणों की वजह से तीन इंटरनेशनल और एक डोमेस्टिक फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इंटरनेशनल फ्लाइट में देरी का एक प्रमुख कारण ईरान और इजराइल युद्ध और एयर स्पेस बंद होना भी है। दरअसल, बुधवार सुबह एयर अरेबिया की फ्लाइट G9 – 436 अपने निर्धारित वक्त 4 बजकर 45 मिनट पर जयपुर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन तकनीकी कारणों के लिए चलते आखरी वक्त पर फ्लाइट को पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद 6 घंटे 55 मिनट बाद सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट ने शारजाह के लिए टेक ऑफ किया। इन दो फ्लाइट ने भी देरी से भरी उड़ान इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 57 और SG – 58 भी अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई है। इनमें SG – 58 को दुबई से सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचना था। जो सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंची है। वहीं जयपुर से स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 57 जो सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भर्ती वह भी 2 घंटे 25 मिनट बाद सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह एयर इंडिया की फ्लाइट AI -2566 जिसे सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी। यह फ्लाइट भी अपने निर्धारित वक्त से लगभग 2 घंटे 48 मिनट बाद सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भर पाई है। जिससे बड़ी संख्या में जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर को परेशान होना पड़ा। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी का एक प्रमुख कारण विमान के फर्स्ट पायलट के निर्धारित वक्त पर जयपुर नहीं पहुंचने को भी बताया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर फिलहाल अधिकारी पोस्टिंग नहीं हुई है।

Leave a Reply