orig 2024 1750115613 e7vjCV

जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को शारजाह जा रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को तीन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। ये सूचना दिनभर सोशल मीडिया, न्यूज पोर्टल पर चलती रही। इसमें फ्लाइट में खराबी की वजह से परेशान यात्रियों की पुरानी फोटो, वीडियो क्लिप चलती रही। जब इस बारे में एयर अरेबिया एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि फ्लाइट करीब सवा तीन घंटे देरी से रवाना हुई है। दरअसल एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि ईरानी एयरस्पेस बंद होने से की वजह से एयर अरेबिया एयरलाइंस की फ्लाइट में देरी हुई थी। ईरान ने अलसुबह एयर स्पेस बंद कर दिया था। ऐसे में इनकमिंग फ्लाइट के आने में देरी हुई। इससे जयपुर से जाते समय फ्लाइट जी9-436 सुबह 4:45 बजे की बजाय सवा तीन घंटे की देरी से करीब सवा आठ बजे रवाना हुई। दिनभर खबर चली, तकनीकी खराबी आने से फ्लाइट रनवे से वापस लौटी
दिनभर चलता रहा कि जयपुर से शारजाह जा रहे 180 यात्रियों की फ्लाइट में बोर्डिंग भी करा दी गई। इसके बाद फ्लाइट टेकऑफ के लिए रनवे पर भी चली गई थी, लेकिन उड़ान से महज कुछ मिनट पहले ही पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। इसकी सूचना उसने तुंरत एटीसी को दी। इसके बाद फ्लाइट को दोबारा एप्रेन में लाया गया और यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में भेजा गया। बीकानेर की उड़ान रद्द वहीं जयपुर से बीकानेर जाने वाली अलायंस एयर की फ्लाइट 9आई-833 सोमवार को रद्द रही। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट जयपुर से शाम 6:40 बजे बीकानेर जाती है, लेकिन फ्लाइट को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया।

Leave a Reply

You missed