Site icon Raj Daily News

जयपुर ऑडिशन में दिखी पारंपरिक नारी सशक्तिकरण की झलक:​​​​​​​प्रदेशभर की महिलाओं ने लोक संस्कृति को किया सलाम, 29 जून को होगा राजस्थान घूमर क्वीन का फिनाले

whatsapp image 2025 06 22 at 10828 pm 1 1750589975 G7XTnD

सद्भावना परिवार की ओर से आयोजित राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5 के जयपुर ऑडिशन आज होटल लक्ष्मी निवास (विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास) में संपन्न हुए। इस सांस्कृतिक उत्सव में प्रदेशभर से आईं महिलाओं और बालिकाओं ने पारंपरिक घूमर नृत्य के माध्यम से राजस्थान की लोक संस्कृति की समृद्ध छवि प्रस्तुत की। जयपुर ऑडिशन में अलवर, जोधपुर, कोटा, सीकर, गंगापुर और अजमेर जैसे जिलों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस सीजन के जयपुर ऑडिशन को अंतिम ऑडिशन के रूप में आयोजित किया गया है। अब सभी चयनित प्रतिभागी 29 जून को होने वाले फिनाले में हिस्सा लेंगी, जहां राजस्थान की नई घूमर क्वीन का चयन किया जाएगा। निर्णायक मंडल में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन 2022 सीमा सेठी, प्रतिमा भारद्वाज, रितु शर्मा (मिस ग्लोबल इंडिया), आरती माथुर और मोना वर्मा जैसे शामिल रहे। कार्यक्रम में नंद किशोर भिंडा, वेद प्रकाश भिंडा, शहजाद खान (शिबा प्रोडक्शन), नरेंद्र उपाध्याय, शेख शहनाज़, बसंत जैन, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश मीणा, सोनू अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका गोयल, RJ राहुल चौहान, एंकर करन, अभिनेता तन्मय और एंकर अभिषेक मौजूद रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक नृत्य मंच नहीं, बल्कि महिलाओं को उनकी संस्कृति से जोड़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सशक्त मंच है। प्रतिभागियों ने पारंपरिक पहनावे में घूमर की मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। लोक गीतों की धुनों पर सजीव हुई इन प्रस्तुतियों ने आयोजन स्थल को लोक-संस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया।

Exit mobile version