whatsapp image 2025 03 13 at 81537 pm 1741877225 nDNESo

शहर में होली महोत्सव का आगाज जयपुर कलर रन के साथ हुआ, जहां रंगों, गुलाल, फूलों और लाइव संगीत के बीच प्रतिभागी दौड़ते नजर आए। इस उत्साहपूर्ण दौड़ को पंडित सुरेश मिश्रा ने फ्लैग ऑफ किया। जयपुर रनर्स क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करना था। जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा, रवि गोयनका और अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया ने बताया कि प्रतिभागियों ने चार किलोमीटर की दौड़ पूरी कर स्वस्थ और खुशहाल जीवन का संदेश दिया। इस दौरान जीसीएल के सीईओ रवि सिंघल, अलादीन टेक के इरफान खान और गुलाब चंद प्रिंट्स के विष्णु टांक बतौर अतिथि उपस्थित रहे। को-फाउंडर मुकेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर कलर रन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि जिंदगी की दौड़ को रंगीन और खुशहाल बनाने का संदेश है। इस पहल को शहरवासियों ने बेहद सराहा और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

By

Leave a Reply