collagejpgrtjkituo 1742303176 6M63io

जयपुर की गलियों में घूम कर कछुए बेचने वाले एक तस्कर को डीएसटी टीम ने गिरफ्तार ​किया है। जब आरोपी का बैग खंगाला तो इसमें 45 कछुए देख डीएसटी टीम भी हैरान रह गई। मामला रामगंज थाना क्षेत्र के बाबू का टीबा चौपड़ी तोपखान हजुरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे का है। आरोपी सोनू (37) भरतपुर के मथुरा गेट थाने के कली का भट्टा गलता गेट का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह तीन राज्यों में भी इन्हें सप्लाई करने वाला था। सुबह मिली थी सूचना, ​गलियों में बेच रहा था कछुए डीसीपी (नॉर्थ) राशी डोगरा डूडी ने बताया वन्य जीव तस्करी में आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। सुबह डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बैग में कछुए भरकर लाया है और इसे गलियों में घूमकर बेच रहा है। इस पर डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह रामगंज पहुंचे। यहां सोनू के बारे में इनपुट जुटाया। इसके बाद डीएसटी इंचार्ज दिलीप सोनी और रामगंज एसएचओ देवेंद्र प्रताप वर्मा की टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ा। इसके बाद जब बैग की तलाशी ली तो इसमें 45 कछुए मिले। भरतपुर से लाया था, अजमेर समेत दिल्ली और हरियाणा में करना था सप्लाई
पूछताछ में सामने आया है कि वह भरतपुर इलाके से कछुआ की अवैध रूप से बड़े स्तर पर तस्करी करने वली अंतरराज्यीय गैंग का मेंबर है। वह भरतपुर से ही तौफिक नाम के व्यक्ति से खरीदकर कछुओं को खरीदकर लाया था।
उसने बताया कि वह जयपुर में इसे 500 रुपए की कीमत में बेच रहा था। कुछ कछुए जयपुर में देने के बाद इन्हें अजमेर और सिरोही जिले के अलावा दिल्ली और ​हरियाणा आदि जगह पर सप्लाई करना था। उसने बताया कि ज्यादा प्रॉफिट और नशे के लिए उसने इनकी तस्करी शुरू की थी।

By

Leave a Reply