जयपुर | जयपुर की स्क्वैश खिलाड़ी गौरवी अजमेरा ने हाल ही में हैदराबाद के सिकन्दराबाद क्लब में आयोजित तेलंगाना स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में अंडर-9 मिक्स्ड कैटेगरी का खिताब जीत लिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित स्क्वैश एकेडमी की प्रशिक्षु गौरवी अजमेरा ने फाइनल मुकाबले में अबीर रूपेरिया को सीधे सेटों में 11-8, 11-5, 11-6 से शिकस्त दे खिताब अपने नाम किया। गौरवी ने इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद सेमी फाइनल में धुवीन रेड्डी को 11-6, 11-2, 11-0 से हरा खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। एकेडमी के चीफ कोच रोनी शर्मन के अनुसार, टूर्नामेंट में गौरवी ने अंडर-11 कैटेगरी में भी हिस्सा लिया, जहां वह पांचवें स्थान पर रही।