944a5fce 0bee 4f59 b2f9 294da2265dae 1720960685973

पीएनटी कॉलोनी में रविवार को महेश गुप्ता, डायरेक्टर अग्रवाल कोचिंग सेंटर गोपालपुरा जयपुर की ओर से पौधारोपण किया गया। यहां हुए पौधारोपण कार्यक्रम में पीएनटी कॉलोनी अध्यक्ष आरके शर्मा, सीनियर सिटीजन राम सिंह शेखावत और राम सैनी अध्यापक का विशेष सहयोग रहा। साथ ही युवा आशीष शर्मा, धर्मेश सिंह चौहान ऊर्फ काना और अनिल सैनी ने भी पौधारोपण कार्य में विशेष मदद की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पौधारोपण का संकल्प लेते हुए कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना चाहिए और एक पौधा मां के नाम मिशन को सफल बनाना चाहिए।

By

Leave a Reply