जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग और परिधान उत्पादन एवं निर्यात प्रबंधन विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था ‘व्यक्तित्व एवं आपके शरीर के प्रकार पर प्रथम प्रभाव’। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और मनोविज्ञान विभाग की सहायक आचार्य जेनिस हाशमी थीं। व्याख्यान में छात्राओं को व्यक्तित्व की पहचान और शरीर के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 127 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने क्विज के माध्यम से अपने व्यक्तित्व और ड्रेसिंग स्टाइल को समझने का प्रयास किया। सभी छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।