जयपुर | पिंकसिटी के डॉ. जयेन्द्र चतुर्वेदी 15 से 24 अगस्त तक होने वाले आबु धाबी शतरंज महोत्सव ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में आर्बिटर की भूमिका निभाएंगे। रॉयल जयपुर शतरंज क्लब के संस्थापक डॉ. जयेन्द्र को अमरीश जोशी, ज्योति चतुर्वेदी, रवि बजाज, आशीष, अशोक भार्गव सचिव जयपुर जिला शतरंज संघ और अमित गुप्ता अध्यक्ष शतरंज अभिभावक संघ सहित सभी पदाधिकारियों ने इस सफलता के लिए बधाई दी।