whatsapp image 2025 03 20 at 74918 pm 1742497454 8Pz8A3

कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स (केपीआई) के तहत संचालित एनआईएफ ग्लोबल जयपुर की ओर से वार्षिक स्टूडेंट डिजाइन डिस्प्ले “धागा 2025” का आयोजन किया गया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘बैक टू द रूट्स’ थीम पर आधारित इस डिजाइन शो में दुनियाभर की 11 जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत को फैशन के मंच पर जीवंत किया गया। कार्यक्रम में फैशन शोकेस के तहत कुल 14 राउंड प्रस्तुत किए गए, जिनमें ‘रबारी रिवाइवल’, ‘कोहिमा’, ‘तुआरेग्स’, ‘एफ्रो अमांडला’, ‘रेनफॉरेस्ट रिदम’, ‘इंकिंग द सोल टैटू’, ‘द फॉर्गोटन ट्राइब’, ‘बास्क एस्पाना’, ‘साउथर्न लैंड’, ‘नेटिव नवाजो’, ‘सिदाई ओलेंग इवनिंग्स’ जैसे राउंड्स में रबारी कढ़ाई, नागा बुनाई, तुआरेग खानाबदोश परिधान, अफ्रीकी बीड्स, अमेजन जनजातियों के तत्व और मासाई शिल्पकला को समकालीन फैशन के साथ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एनआईएफ ग्लोबल और केपीआई के पूर्व छात्रों ने भारतीय ‘नवरस’ यानी नौ भावनाओं पर आधारित विशेष संग्रह प्रदर्शित किया, जिसमें श्रृंगार, रौद्र, शांता, अद्भुत, करुणा आदि भावों को परिधान के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही, छात्रों के डिजाइन कलेक्शन का एक विशेष प्रदर्शन किया गया, जिसे पूर्व में लैक्मे, लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई फैशन वीक जैसे मंचों पर सराहना मिल चुकी है। कार्यक्रम में केपीआई की चेयरपर्सन कमला पोद्दार की ओर से ‘नवरत्न’ नामक ज्वैलरी कलेक्शन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें खूबसूरती, संतुलन और प्रतिभा को विशेष महत्व दिया गया। एनआईएफ ग्लोबल की पहचान फैशन, इंटीरियर, मैनेजमेंट और ब्यूटी एजुकेशन के क्षेत्र में अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान के रूप में है। संस्थान का राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी (MSU) के साथ गठजोड़ है, जिससे छात्रों को नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप स्किल-आधारित प्रोग्राम्स के जरिए रोजगारोन्मुखी अवसर दिए जाते हैं। कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स की चेयरपर्सन कमला पोद्दार ने कहा कि हर वस्त्र, हर रंग, हर डिजाइन में हमारी उत्कृष्टता और परंपरा के प्रति समर्पण समाहित है। निदेशक रोमा पोद्दार और अभिषेक पोद्दार ने बताया कि एनआईएफ ग्लोबल में छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा और इंडस्ट्री एक्सपोजर प्रदान कर उन्हें आत्मविश्वासी और इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल के रूप में तैयार किया जाता है।

By

Leave a Reply