Site icon Raj Daily News

जयपुर के रिहायशी इलाके में पहुंचा लेपर्ड:वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 5 घंटे में भी नहीं मिला-लोगों में डर का माहौल

जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक बार फिर आवासीय इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट नजर आया है। मंगलवार शाम विद्याधर नगर के सेक्टर-8 के एक घर की छत पर लेपर्ड नजर आया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन करीब 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन में विभाग को लेपर्ड का कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सेक्टर-8 स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल के पीछे एक लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। मंगलवार शाम लेपर्ड डी-ब्लॉक में एक मकान की छत पर दिखाई दिया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को लेपर्ड मूवमेंट को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन देर रात तक लेपर्ड नहीं मिल पाया। 50 से ज्यादा घरों में तलाशा, नहीं मिला लेपर्ड
डीसीएफ विजयपाल सिंह के ने बताया कि बीड़ पापड़ और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक्सपर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा। पूरे इलाके में लेपर्ड की तलाश की गई। इस दौरान 50 से ज्यादा घरों में टीम ने तलाश की। लेकिन अब तक लेपर्ड का कोई सुराग नहीं मिला है। न ही लेपर्ड का पदमार्क मिला है। लोग अपने ही घरों में डर रहे
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में डर का माहौल है। देर रात तक वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। लेकिन लेपर्ड नहीं मिलने से लोग अपने ही घरों में डर रहे है। बता दें कि विद्याधर नगर का यह इलाका बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के बिल्कुल करीब है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लेपर्ड वहीं से भटककर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया होगा। जयपुर में लेपर्ड से जुड़ी यह खबर भी पढ़े…
1. जयपुर के कॉलेज में घुसा लेपर्ड:वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, कॉलेज के पीछे छुपे होने की मिल रही जानकारी जयपुर के झालाना स्थित बिरला इंस्टीट्यूट कॉलेज में लेपर्ड घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनविभाग की टीम ने मौके पर लेपर्ड को पकड़ने के लिए अन्य टीम को भी बुला लिया। लेकिन काफी समय से लेपर्ड का मूवमेंट नजर नहीं आया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. जयपुर में नाहरगढ़ किले की दीवार पर लेपर्ड; VIDEO:दो शावकों के साथ पर्यटकों को दिखाई दिया, शोर होने पर भागा जयपुर के नाहरगढ़ किले में पार्किंग एरिया के पास दीवार पर शनिवार सुबह 8 बजे लेपर्ड अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया। वह कुछ देर तक दीवार के ऊपर घूमता रहा। फिर चला गया। सुबह नाहरगढ़ पहुंचे पर्यटकों ने लेपर्ड को अपने कैमरे में केद किया। (पढ़ें पूरी खबर) 3. जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास आया लेपर्ड:वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू, बायोलॉजिकल पार्क में रखा जाएगा जयपुर में रविवार को नहर के गणेश मंदिर के पास लेपर्ड आ गया। लेपर्ड गढ़ गणेश और नहर के गणेश मंदिर के बीच पहाड़ी पर बैठा हुआ था। वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version