ezgifcom resize 1720586086 z3vRM6

जयपुर के बस्सी इलाके में देर रात तुंगा रोड पर एक शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े जल कर राख हो गए। आग की सूचना मिलने पर घाटगेट फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल की दो गाड़ियों को आग को कंट्रोल करने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान शोरूम में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया। बस्सी थाना पुलिस ने बताया- रात साढ़े 11 बजे मंगलम शोरूम में आग लगने की जानकारी मिली थी। जिस पर दमकल को सूचना दी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर बिजली विभाग के अधिकारी छोटलाल सैनी सहित उनकी टीम को मौके पर बुलाया गया। बिजली विभाग की टीम ने इलाके के बिजली कनेक्शन को काटा। इस पर दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया। कपड़े का यह शोरूम आशीष कुमार का है। आग की जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। आशीष कुमार ने बताया- उनकी दुकान में रखा 32 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया हैं। आग लगने का कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है। वहीं, बस्सी थाना पुलिस ने आग लगने के कारणों पर काम करना शुरू कर दिया हैं।

Leave a Reply