dghghfg 1751520951

जयपुर के एक होटल में युवती से रेप होने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्ती के बाद मिलने के बहाने टोंक से जयपुर बुलाया था। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। पीड़िता ने सिंधीकैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (सदर) धर्मवीर सिंह कर रहे हैं। टोंक की रहने वाली 32 साल की युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। दोस्ती के बाद आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी उससे मिलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 17 मई को मिलने के बहाने जयपुर सिंधीकैंप बुलाया। वह उसे एक होटल में लेकर गया। होटल के कमरे में उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी का वादा कर रेप किया। शादी करने का झांसा देकर 14 जून को वापस सिंधीकैंप इलाके में स्थित दूसरी होटल में ले जाकर रेप किया। धोखे का एहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply