जयपुर से बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बाइपास का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एनएचएआई अधिकारियों की माने तो सितम्बर के आखिरी तक काम पूरा हो जाएगा। संभावना है कि अक्टूबर के आखिरी तक इसे ट्रैफिक संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे शुरू होने से जयपुर-दिल्ली के बीच साढ़े तीन घंटे का सफर हाे जाएगा। जगह-जगह मिलने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे का काम जयपुर की सीमा में रुका हुआ था। दरअसल, पालड़ी मीणा (जयपुर) के पास 250 से ज्यादा स्ट्रक्चर आ रहे थे। बुधवार को जयपुर जिला प्रशासन ने इन सभी स्ट्रक्चरों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाकर एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन को खाली करवा दिया। इसमें दुकान, मकान के अलावा अन्य कई स्ट्रक्चर थे। जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर बने इन 250 से ज्यादा दुकानों, मकानों एवं संरचना को हटाने का काम पूरा हो गया है। जमीन एनएचएआई को सौंप दी है। जिन लोगों के स्ट्रक्चर हटाए गए है, उसके बदले 14.54 करोड़ से ज्यादा राशि का नकद मुआवजा जारी किया है। 56 किलोमीटर पर डामरीकरण पूरा
एनएचएआई के प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया- इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई करीब 67 किलोमीटर है। जो जयपुर में रिंग रोड के पास बगराना से निकलकर दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे से कुछ किलोमीटर पहले श्यामसिंहपुरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस को कनेक्ट करेगा। उन्होंने बताया कि 1 हजार 368 करोड़ की लागत से बनने वाले इस लिंक एक्सप्रेस-वे का करीब 56 किमी. लेन पर डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है। जयपुर-दौसा हाईवे से कम होगा यातायात जाम बता दें कि अभी जयपुर से दौसा होकर दिल्ली जाना पड़ता है। जयपुर-दौसा के बीच 62 किमी में भारी ट्रैफिक का दबाव हाेने से आने-जाने में अधिक समय लगता है। रिंग रोड दक्षिण से आने वाला हैवी ट्रैफिक अभी हाईवे पर दो जगह (52 फीट हनुमान मंदिर, बगराना) यू-टर्न लेता है। इससे सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है। इस रिंग रोड से वर्तमान हाईवे और नए बनने वाले हाईवे को कनेक्टिविटी देने के लिए क्लोवर लीफ का काम शुरू करवा दिया है। इस क्लोवर लीफ पर बनने वाले चार रैंप में से दो का काम इसी साल अप्रैल में शुरू करवा दिया था, जबकि दो रैंप का काम रुका था, जो इसी महीने से शुरू करवा दिया जाएगा। जयपुर से बांदीकुई के बीच 5 इंटरचेंज रहेंगे जयपुर और बांदीकुई के बीच उतरने-चढ़ने के 5 इंटरचेंज पॉइंट रहेंगे। इंटरचेंज से वाहन एक्सप्रेस-वे पर चढ़-उतर सकेंगे। यहां-यहां से इंटरचेंज कानोता-बगराना टोल, नायला, जमवारामगढ़ रोड पर लालवास-सुंदरपुरा, सैंथल रोड पर खुरी खुर्द, बांदीकुुई के पास भड़ाेली। बांदीकुई जाने के लिए भड़ोली पर उतरना होगा। श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज से वाहन सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे। यूं आसान होगी जयपुर से दिल्ली की राह इस हाईवे के बनने के बाद जयपुर से बांदीकुई तक करीब 40 मिनट में, जबकि वहां से एक्सप्रेस-हाईवे से होते हुए गुड़गांव राजीव चौक तक पहुंचने में 150 मिनट का समय लगेगा। जबकि राजीव चौक से धौला कुआं (दिल्ली) पहुंचने में 30 मिनट का समय लगेगा। इस तरह जयपुर से दिल्ली तक पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा।