Site icon Raj Daily News

जयपुर – दुबई फ्लाइट का बिगड़ा शेड्यूल:7 घंटे देरी से भरी उड़ान, पैसेंजर्स हुए परेशान

जयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल एक बार फिर गड़बड़ा गया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रीशेड्यूल कर दिया गया। फ्लाइट ने निर्धारित समय से 7 घंटे देरी से उड़ान भरी। वहीं दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6 घंटे देरी से चल रही है। ये ही फ्लाइट वापस जयपुर से दुबई जाती है। इसलिए जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हो रहे हैं। दरअसल, जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 57 सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। इसके बाद फ्लाइट को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर दुबई पहुंचना था। लेकिन इनकमिंग एयर क्राफ्ट की देरी की वजह से स्पाइसजेट एयरलाइंस ने आखिरी वक्त पर दुबई फ्लाइट को रीशेड्यूल किया है। इसके बाद अब SG – 57 अपने निर्धारित वक्त से 7 घंटे 5 मिनट लेट शाम 4 बजकर 35 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरेगी। दुबई-जयपुर फ्लाइट भी देरी से उड़ी इसी तरह दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 58 भी अपने निर्धारित वक्त से लेट चल रही है। SG – 58 को अल सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर दुबई से जयपुर से लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से यह फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से 6 घंटे लेट सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर जयपुर के लिए उड़ान भरी। इसके बाद अब यह फ्लाइट शाम 2 बजकर 35 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा आखिरी वक्त पर फ्लाइट शेड्यूल में किए गए बदलाव की वजह से अब पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई के लिए उड़ान भरने वाले पैसेंजर जहां सुबह 7 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।

Exit mobile version