Site icon Raj Daily News

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर आज से ट्रैफिक का ट्रायल रन:नहीं लगेगा टोल, तीन घंटे में पूरा होगा सफर

1001437985 1751385755 dAri6c

जयपुर से दिल्ली का सफर अब और आसान हो जाएगा। इसके लिए बनाए गए 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर बुधवार से ट्रैफिक का ट्रायल रन शुरू होगा। हालांकि एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी नहीं आई है। बुधवार सुबह से नवनिर्मित एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान फिलहाल वाहनों का टोल भी नहीं लगेगा। 3 घंटे में पूरा होगा सफर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लिंक किए गए जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर उतार-चढ़ाव के लिए दौसा जिले में भेड़ोली और खुरी कलां गांव में इंटरचेंज बनाए गए हैं। जहां से जयपुर, दिल्ली, सवाई माधोपुर और कोटा की तरफ वाहनों की आवाजाही की जा सकेगी। ऐसे में लिंक एक्सप्रेसवे की शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और जयपुर से दिल्ली का सफर करीब 3 घंटे में किया जा सकेगा। 1368 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था। दौसा-जयपुर के बीच कम होगा ट्रैफिक दबाव अभी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज से एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ता है। इससे जयपुर-भांडारेज के बीच 65 किमी में ट्रैफिक का दबाव हाेने से आने-जाने में ज्यादा टाइम लगता है। जबकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दौसा-जयपुर के बीच एनएच 21 पर ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।

Exit mobile version