f8996f25 eecb 40d2 9e1e 36f78a2f7a92 1743608920214

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में बुधवार को ‘बिजनेस मॉडल कैनवास’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में अमृतांश फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ आनंद मणी शुक्ला मुख्य वक्ता थे। शुक्ला ने छात्राओं को बिजनेस मॉडल कैनवास के माध्यम से विचार को व्यवसाय में बदलने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कैनवास के आठ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। इनमें ग्राहक खंड, मूल्य प्रस्ताव, चैनल, प्रमुख संसाधन, गतिविधियां, साझेदारी, लागत संरचना और ग्राहक संबंध शामिल हैं। कार्यशाला में लगभग 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने उद्यम से जुड़े अपने सवालों का समाधान भी प्राप्त किया। शुक्ला ने बताया कि बिजनेस मॉडल कैनवास एक ऐसा प्रभावी टूल है, जो व्यवसाय को बेहतर ढंग से समझने और योजना बनाने में मदद करता है। कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को स्वयं का उद्यम शुरू करने और उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

By

Leave a Reply