Site icon Raj Daily News

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन:दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर जयपुर ने श्री राम मंदिर पार्क में कराया योग शिविर, सैकड़ों लोगों ने सीखे आसन

f31469ee c658 4437 a38f 2e20a85b318f 1750402072783 HmM3hV

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर के तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर जयपुर द्वारा एक प्रेरणादायक योग शिविर का आयोजन शुक्रवार को श्री राम मंदिर पार्क, बैंक कॉलोनी में किया गया। यह शिविर प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से जन-जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ समाज एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाना था। शिविर में सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक निक्की भैया के कुशल निर्देशन में उपस्थित जनसमूह ने ऊर्जा और उत्साह के साथ विभिन्न योगासनों, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। इस अवसर पर राजस्थान रीजन जयपुर के महासचिव नीरज रेखा जैन के नेतृत्व में शिविर का संचालन हुआ। वीर ग्रुप के सचिव पंकज कशिश जैन ने जानकारी दी कि शिविर में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और सभी ने आनंदपूर्वक झूमते-नाचते योग साधना की।

Exit mobile version