gif 50 1751462512 gzzkjQ

जयपुर में घर का सपना देख रहे हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में लॉन्च की गई तीन आवासीय योजना (सरस्वती विहार योजना, गंगा विहार योजना, यमुना विहार योजना) की लॉटरी निकल दी गई है। बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के नागरिक सेवा केंद्र में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। जेडीसी आनंदी ने बताया कि इन योजनाओं के बाद एक जेडीए एक और योजना लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही अब शहरवासियों को ई-पट्टे मिलेंगे। लॉटरी में निकलने वाले प्लॉट के लिए भी अब आवेदकों के मोबाइल पर सीधे मैसेज जाएंगे। जेडीए की तीन योजनाओं में 765 प्लॉट (भूखंडों) के लिए अब तक 80 हजार 423 आवेदन आए थे। इनमें सबसे ज्यादा 38 हजार 957 आवेदन सरस्वती विहार योजना के लिए आए, जबकि दूसरे नंबर पर गंगा विहार योजना रही। इसके लिए अब तक 24 हजार 175 आवेदन आ चुके हैं। जबकि तीसरी योजना यमुना विहार थी, जिसमें सबसे कम 19 हजार 291 लोगों ने आवेदन किया था। जिन्हें आज ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए। SMS से मिलेगी जानकारी जेडीसी ने बताया कि अब लॉटरी में सिलेक्ट होने आने वाले आवेदकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उन्हें प्लॉट के आवंटन की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदन जयपुर विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवंटन लिस्ट देख सकते है। उन्होंने बताया कि इस साल यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में इस साल जयपुर में साथ आवासीय योजना लॉन्च करने की घोषणा की थी। अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा छह योजनाएं लॉन्च की जा चुकी है। जिनकी लॉटरी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अब एक और योजना लॉन्च की जानी है। ये योजना जेडीए में जो नया रीजन जोड़ेंगे, वहां लाने का प्रयास होगा। जेडीसी ने बताया कि अब हमने ई पट्टा सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। जिसके बाद अब आम लोगों को जयपुर विकास प्राधिकरण में अपने पट्टों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह घर बैठकर भी अपना भी आसानी से अपना ई पट्टा हासिल कर सकेंगे। यह सुविधा न सिर्फ जयपुर विकास प्राधिकरण में प्रदेश में पहली बार शुरू हुई है। बल्कि, देश के किसी अन्य राज्य में भी इस तरह की सुविधा अब तक नहीं है। जिसका जैव प्रवासी भविष्य में फायदा उठाएंगे।
सरस्वती विहार में सबसे ज्यादा आवेदन दौलतपुरा तहसील रामपुर में नींदड़-बैनाड़ रेलवे स्टेशन से करीब साढ़े 5 किलोमीटर दूर खोरा बिसल के पास स्थित सरस्वती विहार योजना में सबसे ज्यादा 300 प्लॉट हैं। इस योजना में कुल 38 हजार 957 आवेदन आ चुके हैं। अन्य दो योजना की तुलना में इसमें लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। योजना की सभी कैटेगरी में चार गुना या उससे ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस योजना में जेडीए ने आरक्षित दर 11 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की है। यह है योजना का रुट, ऐसे पहुंचे सरस्वती विहार आवासीय योजना जयपुर रेलवे स्टेशन से 18.1 किलोमीटर दूर है। यहां सड़क मार्ग से दौलतपुर होकर सिर्फ 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है। यह योजना दौलतपुरा मार्ग (सीकर रोड) पर स्थित है। दौलतपुरा तहसील रामपुर में नींदड़-बैनाड़ रेलवे स्टेशन से करीब साढ़े 5 किलोमीटर दूर खोरा बिसल के पास है। गंगा विहार में 24 हजार 175 आवेदन आए जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.5 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के नजदीक बसाई जाने वाली गंगा विहार योजना में कुल 233 प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना में केवल तीन ही केटेगरी ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी ‘ए’ के ही भूखंड हैं। इसके लिए अब तक कुल 24 हजार 175 आवेदन आ चुके हैं। इस योजना में जेडीए ने 14 हजार रुपए आरक्षित दर रखी है। 30 मीटर चौड़ी सड़क होगी जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे और रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है। इसमें सड़क 30 मीटर चौड़ी होना प्रस्तावित है। यमुना विहार में 19 हजार 291 आवेदन आए जयपुर- टोंक नेशनल हाइवे पर चाकसू के एंट्री पॉइंट (पुराना चाकसू हाइवे) पर मौजूद यमुना विहार स्कीम जयपुर एयरपोर्ट से करीब 27 किलोमीटर दूर है। इस योजना में जेडीए ने कुल 232 प्लॉट (भूखंडों) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अब तक कुल 19 हजार 291 आवेदन आ चुके हैं। इस योजना में जेडीए ने आवासीय आरक्षित दर 15 हजार 500 रुपए निर्धारित की है। यह है योजना का रुट यह योजना जयपुर रेलवे स्टेशन से 34 किलोमीटर दूर है। यह 90 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क पर प्रस्तावित है। यह जयपुर- टोंक नेशनल हाईवे पर चाकसू के एंट्री पॉइंट (पुराना चाकसू हाईवे) पर मौजूद है। जेडीए लॉटरी की पूरी प्रक्रिया का लाइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply