आर्य समाज किशनपोल बाजार में रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान का प्रांतीय अधिवेशन और निर्वाचन सम्पन्न हुआ। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में संगठन के भावी नेतृत्व और सामाजिक सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। आर्य समाज किशनपोल बाजार के प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में वैदिक परंपराओं के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। चुनाव अधिकारी एडवोकेट आशीष पारीक की देखरेख में सर्वसम्मति से वीरजानंद एडवोकेट (बहरोड़) को प्रधान पद के लिए मनोनीत किया गया। उन्हें कार्य समिति के गठन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। आर्य समाज किशनपोल बाजार के संरक्षक ओ. पी. शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में सामाजिक सुधार के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बाल विवाह प्रथा, अंधविश्वास, दहेज प्रथा और पाखंड जैसी कुरीतियों के खिलाफ संकल्प लिया गया। इस प्रांतीय सम्मेलन में 50 से अधिक आर्य समाजियों ने भाग लिया।
जयपुर में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न:वीरजानंद एडवोकेट बने प्रधान, बाल विवाह, अंधविश्वास, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ संकल्प लिया
