जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गेम्स में सट्टा खिलाकर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी तुषार बारिया को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख रुपए बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी जितेंद्र सोनी की तलाश जारी है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- परिवादी विनोद चौधरी ने 15 जून को शिकायत दर्ज कराई कि जितेंद्र सोनी ने अर्जुन चौधरी के जरिए उनसे संपर्क कर ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खेलने के लिए लिंक, आईडी और पासवर्ड दिए। विनोद ने 8 लाख रुपए दिए, लेकिन कैसिनो गेम्स में हार गए। सोनी ने फिर बड़ा मुनाफा का लालच देकर 12 लाख रुपए बैंक खाते में और 2 लाख फोनपे के जरिए ठग लिए। कुल 22 लाख की ठगी के बाद पीड़ित विनोद मानसिक अवसाद आय गया। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी जितेन्द्र सोनी आईडी और पासवर्ड देकर बैलेंस लोड करता था, लेकिन गेम्स का नियंत्रण आरोपियों के पास होने से खिलाड़ी हारते थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। युवाओं को लालच का जाल ऑनलाइन सट्टा साइट्स युवाओं को करोड़ों कमाने का लालच देकर फंसाती हैं, जिससे कई अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं और कुछ आत्महत्या तक को मजबूर हो जाते हैं।

Leave a Reply