जयपुर में पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सैयद मश्कूर अली पर कॉलेज की छात्राओं ने देहशोषण और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। दरअसल, तत्कालीन प्रिंसिपल के खिलाफ 3 फरवरी को छात्राओं और स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को शिकायत की थी। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया था। आरोपी ने मामले में दोबारा जांच की अपील की थी। इस पर 10 मार्च को जांच टीम कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान छात्राओं ने विरोध जताया। छात्राओं ने तत्कालीन प्रिंसिपल पर देहशोषण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया। बुधवार को पीड़ित छात्राओं के कोर्ट में बयान हुए। डीसीपी बोलीं- छात्राओं से छेड़छाड़ करता, उन्हें मैसेज करता था
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया- तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दी थी। इस पर प्रताप नगर थाने की महिला एसआई को जांच की दी गई। जांच में पुष्टि होने पर 11 मार्च को आरोपी को डिटेन किया गया। बुधवार को छात्राओं के कोर्ट के सामने बयान हुए। 164 के बयान होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता और उनसे जबरदस्ती बात करने के प्रयास में मैसेज करता रहता था। इसे छात्राएं काफी परेशान थी। जांच में कुछ छात्राओं ने वॉशरूम में कैमरा रख वीडियो बनाने की भी बात बताई है। यदि जांच में इसकी पुष्टि होती है तो आईटी एक्ट में भी धारा जोड़ी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली ने कॉलेज के अंदर ही छात्राओं के साथ कई बार गलत हरकतें की। वह कॉलेज की बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी के एक कोने में अलमारी के पीछे बैठा रहता था, जहां सीसीटीवी का कवरेज नहीं आता। इसका फायदा उठाकर वह छात्राओं के साथ गलत हरकतें करता। उसने खुद को छात्राओं के पर्सनल वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़वा रखा था और वहां अश्लील मैसेज करता था। छात्राओं ने आरोप लगाया कि बड़े लाेगाें से संपर्क हाेने का झांसा देकर उनसे मिलवाने की बात कहता और महिला हॉस्टल वार्डन और पेरेंट्स की परमिशन लिए बिना अपनी कार में ले जाता और गलत हरकतें करता था। कॉलेज बंद हाेने के बाद भी पार्किंग में छात्राओं से बात करता था। छात्राओं ने बताया- क्लास में इंस्पेक्शन के नाम पर पहले छात्राओं और महिला स्टाफ काे धमकाता। इसके बाद छात्रा को खुद के कमरे में बुलाकर गलत बातें करता था। पिछले साल एनुअल फंक्शन के दौरान ड्रेसिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए, फिर चुपचाप कैमरे चालू करवा दिए। इसके बाद उन फोटो को वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर करने की धमकी देता था।
