जयपुर में नशा खिलाकर एक विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी परिचित उसके घर आया था। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। मुहाना थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मुहाना) कर रहे है। पुलिस ने बताया- मुहाना की रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। बातचीत होने के साथ ही उसका घर पर आना-जाना था। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी परिचित उसके घर आया था। घर पर अकेला पाकर उसने धोखे से नशा मिलाकर खिला दिया। नशा मिला खाने के कारण उसे बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी परिचित ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बार-बार ब्लैकमेल कर मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित विवाहिता ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply