Site icon Raj Daily News

जयपुर में घर के बाहर खड़ा ऑटोरिक्शा चोरी, VIDEO:ऑटो में ही आए थे बदमाश, स्टार्ट नहीं होने पर धक्का मारकर ले गए

जयपुर में घर के बाहर खड़ा ऑटोरिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। चोरी करने आए बदमाश भी ऑटोरिक्शा लेकर आए थे। स्टार्ट नहीं कर पाने पर बदमाश ऑटोरिक्शा को धक्का मारकर चुरा ले गए। जवाहर सर्किल थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर ऑटोरिक्शा चोरों की तलाश कर रही है। हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह ने बताया- जवाहर सर्किल के मालवीय नगर निवासी मालिक बर्मन (54) ने ऑटोरिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 29 जून की रात करीब 11 बजे उसने अपने घर के बाहर खड़ा किया था। देर रात चोरी नीयत से पहुंचे बदमाशों ने ऑटोरिक्शा को निशाना बनाया। रात के अंधेरे में ऑटोरिक्शा को चोरी कर ले गए। सुबह उठकर ऑटोरिक्शा संभालने पर गायब मिला। CCTV में कैद हुई करतूत जवाहर सर्किल थाने में पीड़ित ने ऑटोरिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर ऑटोरिक्शा चोरों की करतूत कैद मिली। देर रात दो ऑटोरिक्शा में आए बदमाशों ने चोरी की वारदात की। स्टार्ट नहीं होने पर ऑटोरिक्शा को धक्का मारकर चोरी कर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर ऑटोरिक्शा चोरों को ढूंढ रही है।

Exit mobile version